ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा महोबा शहर के रामनगर में निर्माणाधीन आसरा आवास योजना, वन स्टॉप सेंटर, ग्राम ढिकरिया में वृक्षारोपण तथा बरा पौधशाला का औचक निरीक्षण किया गया ।
नवोदय विद्यालय के पीछे रामनगर में आसरा आवास योजना के तहत 468 आवास तैयार किये जा रहे हैं, इनमें से अब 252 आवास बनकर तैयार हो चुके हैं, शेष में निर्माण कार्य किया जा रहा है।निरीक्षण में डीएम ने डूडा प्रभारी एडीएम नमामि गंगे ज़ुबैर बेग को निर्देश दिए कि 252 तैयार आवासों में विद्युत, लाइट, पेयजल पाइप फिटिंग आदि कार्य देख लिए जाएं और जल्द से जल्द लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन करने का कार्य सुनिश्चित कराया जाए, वह स्टॉप सेंटर में बाउंड्री वाल, केस वर्कर रूम, गेस्ट रूम, स्टाफ रूम, किचिन आदि का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि पेंडिंग कार्य तत्काल पूर्ण कराते हुए यह भवन महिला कल्याण विभाग को सुपुर्द किया जाए, इसके उपरांत डीएम ने श्रीनगर के ग्राम ढिकरिया तथा बिलरही में लाभार्थियों, किसानों द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य का जायजा लिया।सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रधान से पौधों के वितरण की स्थिति की जानकारी ली, प्रधान कामतानाथ ने बताया कि 8000 पौधे मिलने थे जबकि 4000 ही अभी उपलब्ध हो पाए हैं, जिन्हें शतप्रतिशत वितरित कर दिया गया है।सेक्टर मजिस्ट्रेट, एफआरओ आर के यादव को निर्देश दिए कि शेष पौधे तुरंत उपलब्ध कराएं, साथ ही ग्राम वासियों से कहा कि शीशम, सागौन आदि ऐसे पौधे हैं जो भविष्य में लाभकारी साबित होंगे, इनको लगाकर अच्छी तरह से देखभाल करें, बिलरही स्कूल में पौधारोपण के कार्य को देखा तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि सार्वजनिक जगहों पर अशोक, गोल्ड मोहर आदि सजावटी, फलदार पौधे लगाए जाएं, बरा पौधशाला में पौधों की उपलब्धता को देखा तथा एफआरओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मांग के अनुरूप पौधे उपलब्ध कराकर वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान करें ।
0 Comments