Ticker

6/recent/ticker-posts

बाइक से मेडिकल पहुंचे डीएम, चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी...

रिपोर्ट-संदीप कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार सुबह लगभग 8:15 बजे बाइक से पहुंचकर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और इस स्थिति को अत्यंत खेदजनक एवं आपत्तिजनक बताया। जिलाधिकारी ने उप प्राचार्य का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि सभी चिकित्सक समय से अस्पताल में उपस्थित होकर मरीजों का इलाज सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर उनका हालचाल जाना और उपस्थित चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन के पास मरीजों की लंबी कतार देखने पर उन्होंने कारण पूछा। बताया गया कि चिकित्सक के अनुपस्थित होने से अल्ट्रासाउंड शुरू नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने बाल रोग कक्ष, चेस्ट फिजिशियन कक्ष, चर्म रोग विशेषज्ञ कक्ष, दंत रोग विशेषज्ञ कक्ष, आईसीयू वार्ड, नेत्र वार्ड, अल्ट्रासाउंड कक्ष एवं पंजीकरण कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने दोहराया कि लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध बिना किसी रियायत के सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि मरीजों को समय से और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके।

Post a Comment

0 Comments