रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में मूरतगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत उजिहिनी खालसा में बुधवार की भोर में 4 बजे अतिवृष्टि वर्षा के कारण ग्राम के लालचन्द्र पुत्र बचऊ की मकान गिर जाने के कारण मौके पर मृत्यु हो गई, घटना में मृतक के दो पुत्र एवं एक पुत्री तथा पत्नी मनीषा देवी घायल हो गई है, घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर छोड़ दिया गया है ।
हादसे में घायल पुत्री सृस्टि देवी को जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया गया है, घटना की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई मौके पर तहसीलदार चायल श्री राम जी तथा क्षेत्रीय लेखपाल महेश मिश्रा एवं स्थानांतरित लेखपाल मनीष कुमार यादव ने मौके पर पहुंच कर परिवार को सांत्वना दिया, साथ ही गृह अनुदान एवं मृतक को दैवीय आपदा के अंतर्गत अनुमन्य राशि के लिए उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कराई, जिस तरह से स्थानांतरित होने के बावजूद लेखपाल मनीष कुमार यादव ने मानवीय संवेदना को देखते हुए कार्यवाही कराई है उसको देखते हुए क्षेत्र में उनकी भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है, इस घटना से एक बात तो खुलकर जरूर सामने आ रही है कि गरीब परिवार को आज तक सरकारी आवाज मुहैया नहीं कराया गया था जो विकास खंड मूरतगंज के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचारी को प्रदर्शित कर रहा है ।
समय रहते अगर ग्राम सचिव द्वारा गरीब परिवार को आवास मुहैया करा दिया जाता तो आज यह घटना उसके परिवार के साथ ना घटती, ग्राम पंचायत की ग्राम सचिव रहे मैकू लाल भ्रष्टाचारी के चलते गरीब परिवार को कोई लाभ नहीं मिल पाया था, ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार परिवार ने मैकू लाल से आवास की मांग की थी लेकिन भ्रष्ट ग्राम पंचायत अधिकारी ने गरीब परिवार की कोई सुनवाई नहीं की और उसे अपात्र बता कर प्रधानमंत्री आवास जैसी तमाम योजनाओं से वंचित कर दिया जो जांच का विषय है ।
0 Comments