रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित जो भी प्रकरण है या आ रहे है, उसे प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित करना सुनिश्चित किया जाये, उन्होंने पूरे प्रकरण को गम्भीरता से देखते हुए उद्योग बन्धुओं से निस्तारण की स्थिति जाना, जिसमें कुल प्रकरणों में 5 का समाधान हो चुका था, एक प्रकरण लम्बित था, जिसे जीएमडीआईसी श्री एके चैरसिया से निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है ।
उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र नैनी के उद्यमियों को मेंटेनेंस चार्ज के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी नगर निगम या जिला पंचायत क्षेत्रों में औद्योगिक क्षेत्र मेन्टेन्स प्रक्रिया पूरी करें, उन्होंने निवेश पोर्टल पर लम्बित प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त की तथा तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया, बैठक में उप जिलाधिकारी सदर श्री विवेक चतुर्वेदी, जीएमडीआईसी एके चैरसिया, उप निदेशक कृषि श्री विनोद कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी एवं उद्योग बन्धुओं में श्री अनिल अग्रवाल, दरबारी जी सहित उद्योग बन्धु उपस्थित रहे ।
0 Comments