रिपोर्ट-जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र का मशहूर दलाल कहा जाने वाला एक दबंग और अपराधी किस्म का व्यक्ति पूरी तरह से बेलगाम होकर क्षेत्र में गुंडागर्दी पर उतारू है, इस दलाल ने कुछ दिनों पहले थाना पूरामुफ्ती में रहे एक ईमानदार सिपाही आनंद शंकर सिंह पर झूठा आरोप मढ़ रहा था कि वह उन्हें थाना के समीप हुए दुराचार के मामले में लीपापोती करने के लिए 195000 रूपये दिया था, जबकि यह बात पूरी तरह से झूठी है लोगों से पैसे लेकर पुलिस के नाम पर गबन कर जाना इस दलाल का पेसा है, जो कई बार खुलकर सामने आ चुका है, जब यह बात पत्रकार जैगम हलीम ने अखबार और शोशल मीडिया पर प्रमुखता से प्रकाशित की तो उक्त दलाल बौखला गया, जिसके बाद पत्रकार जैग़म हलीम के फोन पर काल लगाकर उक्त सतेन्द्र कुमार उर्फ लेद्दू नाम का व्यक्ति बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती के एक षड्यंत्रकारी ग्राम प्रधान से मिलकर पत्रकार को गाली गलौज करके जान से मार डालने की धमकियां दे रहा है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि ईमानदार हेड कांस्टेबल पर झूठा आरोप लगाने वाला दलाल थाना में दलाली करता था और मामलों में लीपापोती कराने के लिए पुलिस को पैसे देता था, फिलहाल पत्रकार ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना में कर दी है वहीं पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दलाल को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है, साथ ही षड्यंत्रकारियों पर भी कार्यवाही होना तय है ।
0 Comments