रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम छेकवा में बनी पानी की टंकी शोपीस बनी खड़ी है, लगभग 26 वर्ष पूर्व और डेढ़ करोड़ की लागत से भारत सरकार द्वारा बनाई गई टंकी आज लोगों को मुह चिढ़ाती खड़ी है इस पानी की टंकी से अठारह ग्राम के लोग अपनी प्यास बुझाते थे, परंतु जल निगम की उदासीनता और लापरवाही के चलते ग्रामीण अपने घरों में बोर कराने को मजबूर है, लगभग 20 वर्षो से बंद पड़ी यह टंकी किसी नेता या जिम्मेदार को नही दिखाई पड़ी, कहा गए विकास का ढिंढोरा पीटने वाले नेता और जिम्मेदार जो विकास की बड़ी बड़ी बातें करते है, लगभग 20 वर्षो से बंद पड़ी पानी की टंकी की ओर किसी भी जिम्मेदार ने अपनी नजर नही फेरी है, सरकार को बदनाम करने वाले ऐसे नेता और जिम्मेदार को समय पर जनता जरूर सबक सिखाती है, ग्राम पंचायत छेकवा की जनता ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए मांग किया है कि जल्द से जल्द टंकी की मरम्मत कराई जाय ताकि अठारह ग्राम पंचायतके लोग अपनी प्यास बुझा सके, अब देखना है कि जिम्मेदार कब तक लोगो की प्यास बुझाने में सफल होते है ।
0 Comments