ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के कुशूवां गांव में निरंजन लाल पासी पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे के घर के सामने पुश्तैनी जमीन है उसी जमीन से कुछ दूरी पर रह रहे दबंगों ने जबरन बालू रख दिया, जब निरंजन लाल ने बालू रखने को मना करने लगे तो दबंग लड़ाई झगड़ा पर अमदा हो गए, झगड़े का आसार देख निरंजन लाल ने 112 नंबर डायल कर के पुलिस से शिकायत किया, लेकिन शिकायत कर्ता को क्या मालूम था कि दबंगों की परिवार एक जुट होकर हमला बोल देंगे, पीड़ित को दबंगों ने शिकायत करते हुए देख लिया जिससे दबंगों का पारा गर्म हो गया, झल्लाए दबंगों ने दर्जनों की तादात में इकठ्ठा होकर निरंजन लाल के परिवार के ऊपर एकाएक हमला बोल दिया ।
दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठीं, डंडा, लोहे के राड, कुल्हाड़ी, फावड़ा से मारपीट कर पूरे परिवार को लहू लूहान कर दिया, साथ ही घर पर तोड़ फोड़ कर लाखों का नुकसान भी कर दिया, पुलिस के आने से पहले ही दबंग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए, पीड़ित निरंजन का आरोप है कि इससे पहले भी दबंग उसके परिवार पर प्राणघातक हमला कर चुके हैं और उसके घर पर तोड़फोड़ भी किया था, उस मामले में भी पीड़ित द्वारा पूरामुफ्ती थाना में शिकायत किया गया था, जिस पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ 506, 352 के तहत कार्यवाही किया था, लेकिन उक्त दबंग सांठगांठ बनाने में माहिर है किसी स्थानीय सत्ताधारी नेता के साथ संपर्क बनाकर वह पुलिस पर दबाव और सांठगांठ बना लेते हैं, इस बार भी मनबढ़ दबंगों ने पीड़ित के परिवार को जमकर पीटा है, आरोप है कि इस मामले में भी पुलिस शिथिलता बरती जा रही है और आरोपियों से पैसे ऐड कर उन्हें बचाने के फिराक में लगी हुई है ।
आरोप यहां तक है कि पुलिस पीड़ित को डरा धमका कर सुलह कराने की बात कह रही है, बताया जा रहा है कि दबंगों द्वारा पीड़ित के परिवार को मारने पीटने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सांप दिखाई दे रहा है कि लाठी डंडा और कुल्हाड़ी लेकर दबंग एकाएक पीड़ित के परिवार का प्रहार कर रहे हैं ।
0 Comments