रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर थाना क्षेत्र के हटवा रामपुर मंडूकी गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र दुखी लाल पर उनके ही साले ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना रविवार शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है, जब अनिल कुमार अपने ससुराल वाले रास्ते से होकर बाजार जा रहे थे। पीड़ित के मुताबिक, रास्ते में उनके साले उमेश कुमार व राजेश कुमार पुत्रगण भगौती प्रसाद (निवासी रामपुर मंडूकी) ने एक राय होकर उनकी गाड़ी (UP-73 AE 8415) को जबरन रोक लिया और छीना-झपटी करने लगे। आरोप है कि दोनों ने गाड़ी की चाबी छीन ली और गाली-गलौज करते हुए उन्हें जमीन पर पटककर बेरहमी से पीटा। इसी दौरान गले व चेहरे पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित की चांदी की चेन और दोपहिया वाहन भी लूट लिया तथा धमकी दी कि अगर दोबारा इस तरफ दिखाई दिया तो जान से मार देंगे।
घायल किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचे और मामले की लिखित तहरीर 14 सितंबर को चौकी समसाबाद में दी, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments