Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव में दबंगों ने एक महिला के घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता अफरोज खातून पत्नी मनाजिर हुसैन ने मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की है। पीड़िता ने बताया कि 25 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 2 बजे इम्तियाज पुत्र इकबाल हुसैन निवासी शेखपुर इब्राहिमपुर थाना पूरामुफ्ती (कमिश्नरेट प्रयागराज), मजाहिर हुसैन पुत्र नाजिर हुसैन निवासी असरावल कलां थाना एयरपोर्ट (कमिश्नरेट प्रयागराज), साबिया खातून पत्नी इम्तियाज हुसैन, नजमा बीबी पत्नी स्वर्गीय नाजिर हुसैन तथा असर्फी लाल पुत्र किशोर निवासी सहबाजपुर पिंडरा थाना करारी कौशाम्बी अपने साथ कई अज्ञात व्यक्तियों के साथ घर पर चढ़ आए। आरोप है कि दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर महिला से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान असर्फी लाल ने महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़कर घसीटा और लात-घूसों से पीटकर घायल कर दिया। जमीन पर गिरने के बाद भी धमकी दी गई कि अपने आदमी के भाई मंज़ूर से कह दो कि हमारे खिलाफ चल रहा जमीनी मुकदमा वापस ले ले, अन्यथा दोनों भाइयों को जान से मार देंगे।

बताया जाता है कि आरोपी कार और मोटरसाइकिलों से पहुंचे थे। सभी दबंग किस्म के लोग हैं और खुद को अतीक अहमद गैंग से जुड़े होने की बात कहते हैं। पीड़िता ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments