Ticker

6/recent/ticker-posts

सोनू पासी पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद को लेकर किया था मारपीट..

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज : जनपद में 15 सितम्बर 2025 को एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपलगांव में रविवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख चायल सोनू पासी पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल सोनू पासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को पहले ही हत्या की आशंका जताई थी। आरोप है कि अतीक अहमद के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश दुबे, जेपी मिश्रा सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर हमला किया। हमलावरों ने पिस्टल सटाकर सोनू पासी की हत्या की कोशिश की और उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे उनका हाथ भी टूट गया। सोनू पासी ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत रही और हमला जमीन कब्जे के विवाद के चलते किया गया।

घटना पर पुलिस की कार्यवाही में पीड़ित की तहरीर पर एयरपोर्ट पुलिस ने मुकदमा संख्या 155/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/109(1)/352/351(3)/329(3)/324(4)/61(2) बीएनएस एवं 3(1)क, 3(2)V SC/ST एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस सेल के साथ संयुक्त कार्रवाई कर आरोपियों की तलाश शुरू की और 15 सितम्बर को पीपलगांव चौकी क्षेत्र से चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में जयप्रकाश दुबे पुत्र हरिप्रसाद दुबे, निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव, थाना एयरपोर्ट (स्थायी पता- सोंगरा थाना पवारा, जिला जौनपुर), उम्र 58 वर्ष। विकास पासी पुत्र स्व. लाला प्रसाद, निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव, थाना एयरपोर्ट, उम्र 43 वर्ष। सुनील पासी पुत्र स्व. सीताराम, निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव, थाना एयरपोर्ट, उम्र 38 वर्ष। संजय पासी पुत्र स्व. सीताराम, निवासी शाहा उर्फ पीपलगांव, थाना एयरपोर्ट, उम्र 33 वर्ष।

पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास...

जयप्रकाश दुबे पर पूर्व में शहरी नियोजन एवं विकास अधिनियम, बीएनएस और SC/ST एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। सुनील पासी के खिलाफ धूमनगंज थाने में हत्या के प्रयास (धारा 307) और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी के लिए संयुक्त पुलिस टीम ने निभाई अहम भूमिका...


गिरफ्तारी में एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सवीन तोमर और सर्विलांस प्रभारी शान्तनु चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस बल ने अहम भूमिका निभाई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने कहा कि नियमानुसार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments