Ticker

6/recent/ticker-posts

राशन लेने गई महिला से छेड़छाड़, शिकायत पर मिली जान से मारने की धमकी...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां गांव में सोमवार को दबंग द्वारा एक दलित महिला के साथ मारपीट, अभद्रता और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़िता अमीता देवी पत्नी गिरीराज परिवर्तित नाम ने बताया कि वह सुबह करीब 11 बजे गांव के कोटेदार के घर राशन लेने गई थी। तभी गांव के ही सतीश केशरवानी पुत्र मंगवा दीन ने उसे धक्का देते हुए जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि अभी बलात्कार कर दूंगा। विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जबरन जमीन पर पटककर उसका ब्लाउज फाड़ दिया तथा सीने और प्राइवेट पार्ट को छूते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। महिला के जोर-जोर से बचाव की पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला।

पीड़िता का कहना है कि इस घटना से वह बेहद डरी और सहमी हुई है तथा उसे आरोपी से जान का खतरा बना हुआ है। सूचना पर पुलिस को तहरीर दी गई है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments