ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर विधायक पूजा पाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी/पोस्ट करने वाले एक वांछित अभियुक्त को थाना कर्नलगंज पुलिस और एसओजी नगर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से की गई। कर्नलगंज थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम उमेश कुमार यादव (उम्र 39 वर्ष) पुत्र मोहन लाल यादव है जो ग्राम धधुआ गाजन थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है।
आखिर क्या था पूरा मामला...
अभियुक्त ने समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल (चायल, कौशांबी) के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस संबंध में एडवोकेट श्याम चन्द्र पाल निवासी सदरेपुर, थाना सरायममरेज ने थाने में तहरीर दी थी। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू हुई और 30 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर लल्ला चुंगी (कर्नलगंज थाना क्षेत्र) से अभियुक्त को दबोच लिया गया।
पुलिस ने टीम बनाकर की कार्यवाही...
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस, एसओजी नगर, सर्विलांस, साइबर सेल व साइबर थाना की संयुक्त टीम गठित की गई थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नियमानुसार विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही जारी रखेगी।
0 Comments