Ticker

6/recent/ticker-posts

सुअर के बच्चे को लेकर हुआ विवाद, बहू ने सास को पीटकर कर दिया लहूलुहान...

रिपोर्ट-वीरेन्द्र कुमार 

कौशाम्बी : जनपद में संदीपनघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव में 75 वर्षीय वृद्धा को उनकी छोटी बहु और गांव के ही एक युवक द्वारा मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला मंगली देवी पत्नी तेजे पासी ने आरोप लगाया है कि वह अपने छोटे पुत्र भंवर सिंह के साथ रहती हैं। दिनांक 19 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे उनका पाला हुआ सुअर का बच्चा छोटी बहु गीता देवी पत्नी अमर सिंह के घर में चला गया। इसी बात को लेकर गीता देवी ने गाली-गलौज करते हुए वृद्धा को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर बड़ी बहु मौके पर पहुंची और बीच-बचाव किया, लेकिन गीता देवी ने उन्हें फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी दी। वृद्धा का आरोप है कि इसके बाद गीता देवी ने गांव के ही अंगद यादव को बुला लिया। अंगद यादव ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धमकी दी कि पासिन चाहे जहाँ चली जा, सुनवाई कहीं नहीं होगी, अगर चौकी गयी तो जान से मारकर गाँव से भगा देंगे।

आरोप है कि घटना की लिखित शिकायत करने जब पीड़ित वृद्धा मूरतगंज पुलिस चौकी पहुँचीं तो वहाँ तैनात सिपाही ने उसका प्रार्थना पत्र फाड़ दिया और दूसरा प्रार्थना पत्र लिखाकर अंगूठा लगवा लिया। वृद्धा ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि छोटी बहु गीता देवी और अंगद यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाया जाए।

Post a Comment

0 Comments