रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील अंतर्गत विकास खंड मूरतगंज की ग्राम पंचायत सैय्यद सरावां में पेयजल पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गई है, ग्रामीणों का कहना है कि टंकी से पानी की सप्लाई सालों से बंद पड़ी है ग्रामीण पीने के पानी के लिए गांव के इस कोने से उस कोने तक भटकते रहते हैं, हैंडपंपों का जलस्तर नीचे चले जाने से हैंडपंप भी गंदा और खराब पानी दे रहे हैं, ऐसे में ग्राम पंचायत में पेयजल टंकी मौजूद होने से पेयजल के लिए कोई योजना भी ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा नहीं लाई जाती है ।
इस समस्या की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव समेत जल निगम के आला अधिकारियों से किया लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते पानी की टंकी की सप्लाई चालू नहीं कराई गई, टंकी के ऑपरेटर का कहना है कि टंकी में समरसेबल और कई पाइपलाइन पूरी तरह से खराब और ध्वस्त पड़े हैं जिसके चलते सप्लाई चालू नहीं हो पा रही है, जब तक उसे ठीक नहीं कराया जाएगा तब तक पानी चालू नहीं किया जा सकता, टंकी से पानी ना मिलने के कारण ग्रामीण खराब हैंडपंपों का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर नजर आ रहे है ।
जहां एक तरफ मौजूदा सरकार घर-घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना चाहती है वहीं जिम्मेदार ही सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं जिसका जीता जागता नजारा सैय्यद सरावां ग्राम पंचायत में देखा जा रहा है, ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर जिम्मेदारों पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments