Ticker

6/recent/ticker-posts

भैरव मंदिर पर माता जी की मूर्ती का विर्सजन बड़ी धूम से किया गया...

रिपोर्ट- फरहान अहमद


कौशाम्बी :.जनपद में भैरव बाबा मंदिर पर नौ दिनों सज माता दुर्गा जी का लगा दरबार व खूब धूमधाम से पूजा अर्तचना के साथ आज दशमी के दिन डीजे बैंड बाजा के साथ विदा किया गया। जिससे पूरा गांव में धूम मचा रहा। विर्सजन के लिए ले गए ।बड़ी धूम धाम से बच्चे लड़के बूढ़े माता-बहन ने साथ देकर बड़ी उत्शाह के साथ माता जी की मूर्ति का विर्सजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासियों के चेहरे पर एक खुशी देखने को मिली है। 


Post a Comment

0 Comments