ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए खेतों की ओर गई युवती से गांव के ही एक मनचले युवक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ खेतों की तरफ गई थी, तभी गांव का एक युवक वहां पहुंचा और टॉर्च मारते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज किया और मारपीट की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है।
हालांकि आरोप है कि पुलिस आरोपी से मिलकर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है और अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है और पीड़िता के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
0 Comments