Ticker

6/recent/ticker-posts

इमामगंज चौराहा के समीप हुआ बड़ा हादसा, अज्ञात चार पहिया वाहन ने व्यक्ति को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत...

रिपोर्ट-फरहान अहमद

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना अंर्तगत बजहां गांव के रहने वाले सोने लाल पुत्र बबलू दिवाकर जो अपनी दुकान जीटी रोड पर बजहां  गांव के सामने रखकर चलाते थे, अपनी दुकान से अपने परिवार का पालन-पोषण भी करते थे बुधवार समय लगभग 8 बजे शाम को अपनी दुकान बंन्द करके घर खाना खाने जा रहे थे, कि रोड पार करते समय तभी किसी अज्ञात चार पहिया वाहन टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, लोगों से घटना की सूचना पाते ही मूरतगंज चौकी इंर्चाज अपने हमराहियों के साथ मौके पर गये जिसके बाद दुकानदार की लाश को कब्जे में लेकर पीएम को भेजवा दिया है ।





Post a Comment

0 Comments