रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया पावर हाउस के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक सवार को दूसरी तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक रमेश कुमार यादव अपनी बहन के घर काठ गांव घूमने गए थे। घर वापसी के दौरान जब वे अपने भांजे प्रियांशु यादव और अंश यादव के साथ बाइक से चरवा थाना क्षेत्र के बल्लहा गांव जा रहे थे, तभी कोटिया गांव के पास सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल चायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0 Comments