Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क किनारे बोरी में बंद बेहोशी की हालत में मिला अधेड़ व्यक्ति, हफ्ते भर पहले मुंडेरा से हुआ था अपहरण...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में एक सनसनीखेज वारदात हुई है सड़क किनारे बंद बोरे में बंद अधेड़ को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, उसका करीब सप्‍ताह पूर्व प्रयागराज से अपहरण कर लिया गया था, बेहोशी की हालत में अधेड़ को अस्‍पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, होश में आने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, मामला प्रापर्टी डीलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है चरवा थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में शनिवार की सुबह गांव के बाहर सड़क किनारे बंद प्लास्टिक की बोरी को ग्रामीणों ने देखा, लाश होने की आशंका से लोगों ने पुलिस को सूचित किया, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चरवा थाना पुुलिस ने बंद बोरी को खोला तो हैरान रह गई, बोरी के अंदर एक युवक था जिसकी सांसें चल रही थीं बेहोशी की हालत में युवक को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसके होश में आने पर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने उसने राज खोला, युवक का करीब एक सप्‍ताह पूर्व प्रयागराज से अपहरण किया गया था, धूमनगंज थाने में परिवार के लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई थी, पिपरी थाना क्षेत्र के डाही नुमाया गांव निवासी शिवमूरत प्रजापति 40 वर्ष पुत्र रामसुमेरे भूमि प्लाटिंग का काम करता है करीब 20 वर्षों से वह गांव छोड़ कर प्रयागराज के मुंडेरा नीम सारायं के एलआइजी कालोनी में स्वजनों के साथ रहता है शिवमूरत प्रजापति के मुताबिक आठ अक्टूबर की सुबह वह घर से मार्निग वाक के लिए कालोनी के बाहर गया था इसी बीच कार सवार चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया, इस बीच हफ्ताह भर उसे किसी अनजान जगह पर रखा गया और उसकी किसी भूमि की रजिस्ट्री करावा ली है ।

Post a Comment

0 Comments