ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी शिवकरन पुत्र रामबक्श ने गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर हमला करने और पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिवकरन का कहना है कि दिनांक 17 सितम्बर 2025 की रात लगभग 9:30 बजे वह ओमप्रकाश के यहां खाने के कारीगर का काम करने गया था। तभी गांव के हिमान्शु पुत्र सोहनलाल, गोविन्द, अन्नू और मन्नू पुत्रगण स्वर्गीय मोहनलाल वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उस पर तथा उसके साथ काम कर रहे आकाश, राज, गुलाबी देवी और शिवकली पर हमला कर दिया। हमले में शिवकरन के सिर और आंख पर गहरी चोटें आईं। उसका आरोप है कि हमलावरों ने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, पीड़ित ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसे घायल अवस्था में थाना ले जाया गया, तब पुलिस ने उसकी तहरीर को अपने हिसाब से बदलवा दिया।
पीड़ित का दावा है कि हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला किया था, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर में यह बात नहीं लिखी, जिससे आरोपियों पर सख्त कार्यवाही नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच और उचित कार्यवाही जरुरत है ताकि पीड़ित परिवार को सही न्याय मिल सके।
0 Comments