रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : आज जनपद के ग्राम सभा अहमदपुर पावन में भाजपा कार्यकर्ता के अरविन्द पासी जी के निवास स्थान पर एक बैठक की गई। जिसमें 2022 की विधान सभा चुनाव में सम्मान जनक जीत हासिल हो इस पर विशेष चर्चा हुई। इस बैठक में पूर्व प्रचारक एवं वर्तमान राहत आपदा व सेवा विभाग के प्रदेश सहसंयोजक श्री विनीत जी की अगुआई में बैठक संपन्न हुई। और कार्यकर्ताओ को इसके लिए पूर्णतया तैयार रहने के दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ ने विनीत जी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। बैठक में रामनरेश पटेल, मान सिंह, रामपाल, प्रशांत पटेल, प्रवीण कुशवाहा, विनय प्रकाश तिवारी, ईश्वर दीन साहू संयोजक सोशल मीडिया विभाग गंगा पट्टी, राकेश पाल, राममनोहर, घनश्याम, अविनाश कुशवाहा, प्रीती पासवान, उर्मिला, श्यमकली, राकेश, आदि भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
0 Comments