Ticker

6/recent/ticker-posts

पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल में अनुशासन समिति का गठन, मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में कौशाम्बी के बॉर्डर स्थित जीटी रोड पर पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज (गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज) में आज दिनांक 23 सितंबर 2025 को छात्र अनुशासन समिति का गठन बड़े ही भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला (पूर्व सदस्य, नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार बोर्ड, भारत सरकार) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर प्रहस्त शुक्ला ने मां सरस्वती को माल्यार्पण कर छात्र-छात्राओं को बैच और हाउस झंडा प्रदान किया तथा उन्हें कर्तव्य पथ पर चलने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कॉलेज की आल हाउस इंचार्ज श्रीमती माला पटेल नियुक्त की गईं। वहीं रेड हाउस इंचार्ज शिवांगी राठौर, येलो हाउस इंचार्ज सविता प्रजापति, ग्रीन हाउस इंचार्ज प्रिया शर्मा और ब्लू हाउस इंचार्ज पिंकी यादव को दायित्व सौंपा गया। अनुशासन अधिकारी के पद पर रिजवाना हसन को शपथ दिलाई गई। छात्र नेतृत्व में कॉलेज लीडर आदित्य चौरसिया, कॉलेज कैप्टन कृष्णा सेन व कसब, हाउस कैप्टन के रूप में, रेड हाउस मानसी केसरवानी और शुभम यादव, येलो हाउस वैभव पटेल और हिफ्जान, ग्रीन हाउस मोहम्मद कैफ और श्रेया श्रीवास्तव, ब्लू हाउस जया केसरवानी और विवेक सिंह का चयन कर जिम्मेदारी सौंपी गई।


अनुशासन समिति में नंदनी कुमारी व विवेक सिंह, सांस्कृतिक समूह में पायल सिंह व युवराज गुप्ता, जबकि कॉलेज स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में खिलाड़ी करन दिवाकर को चुना गया। सभी को शपथ दिलाकर विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रभु शंकर शुक्ला ने अपने संबोधन में चयनित छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं को बधाई दी और कहा कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बच्चों को सफलता के मूल मंत्र बताए और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता जायसवाल ने चयनित टीम को सहयोग का भरोसा दिलाते हुए अपेक्षा जताई कि वे कॉलेज के अनुशासन और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। 

कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अध्यापक श्री जगदीश मौर्य ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका निर्मला पाण्डेय, धर्म नारायण यादव, अनुज सिंह, हेमंत मोर्या, जयंत पाण्डेय, अंजू दीक्षित, रेखा गुप्ता, मुस्कान कुमारी, विवेक पाण्डेय, संध्या पटेल सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments