Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्जुमन के ओहदेदारों को ओलमाओं की ओर से किया गया सम्मानित...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

प्रयागराज : जनपद में बख्शी बाज़ार में अन्जुमन ग़ुन्चा-ए-क़ासिमया के सदस्यों के उत्कृष्ट योगदान के लिए ओलमाओं द्वारा फूल माला पहना कर इनामात से नवाज़ा गया।अस्करी अब्बास की ओर से अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के शायर तालिब इलाहाबादी को बेहतरीन कलाम लिखने, नौहाख्वान शादाब ज़मन को नौहे की बेहतरीन अदायगी, मिर्ज़ा अज़ादार को अन्जुमन को संचालित करने स्व सग़ीर अब्बास स्मृति सम्मान से नवाज़ा गया ।

वहीं हसनैन अख्तर की ओर से ओलमाओं, शायर, नौहाख्वानों अन्जुमन के अध्यक्ष रिज़वान जव्वादी, महासचिव मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन को गिफ्ट पैक तो मोहम्मद नक़वी की ओर से इत्र और रुमाल भेंट किया गया, मौलाना रज़ी हैदर के हाँथो इनामात मिलने पर ओहदेदारों के चेहरे खिल गए, उपाध्यक्ष बाक़र मेंहदी व नजमुल हुसैन उप महासचिव महमूद अब्बास, बाशू भाई, ज़ैग़म नक़वी, हसन हैदर, दस्ता सेक्रेट्री अली रज़ा रिज़वी, मिर्ज़ा दानिश को भी इनामात से नवाज़ा गया ।

Post a Comment

0 Comments