ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपनी विधानसभा के भरवारी सहित विभिन्न स्थानों में मां दुर्गा पूजा विसर्जन में सम्मिलित होकर सभी श्रद्धालुओं को विजयदशमी की बधाई दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि यह विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है् जिसके बाद विधायक श्री गुप्ता ने मनौरी बाजार के दशहरा महोत्सव में पहुंचकर लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए मेले में गुड़ की जलेबी और गोलगप्पे खा कर आनंद लिया ।
उन्होंने इस दौरान कहा कि आज मनौरी के मेले में आकर मुझे मेरा बचपन याद आ गया। मेले में मुख्य रूप से शंभूलाल केसरवानी भरवारी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुबेर चंद केसरवानी, सुभाष गुप्ता मनोज पटेल रिंकू केसरवानी रतन केसरवानी, पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री सूरज यादव, पिंटू कुशवाहा, हर्ष केसरवानी, शंकरलाल केसरवानी, सुधीर केसरवानी, पंकज सिंह, राहुल मिश्रा सहित स्थानीय सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
0 Comments