ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद के कादिलपुर के फन गांव के गेट परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने 137 जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि कन्यादान नहीं बेटी स्वरूप सम्मान दिया है, जीवन की नई शुरुआत प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के बीच खुशहाली से रहें, योगी सरकार ने प्रदेश में 45 लाख गरीब एवं पिछड़े लोगों को आवास दिया है, 2 करोड़ शौचालय बनवाएं है अच्छे प्राथमिक विद्यालय भी कायाकल्प के साथ अच्छे परिवेश में बनाएं है प्रदेश में सम्मान, सुरक्षा और स्वालंबन के लिए योगी सरकार आपके लिए कृतसंकल्पित है, इस मौके पर मंडलाआयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम सदर, उपनगर आयुक्त, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख मालती देवी, पार्षद अखिलेश सिंह, मिथलेश सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट एसएस सासस्वत, अशोक कुमार मौर्य, गुलाम सरवर, तरुण राय, अतुल रधुवंशी, कमलेश कुमार यादव, बीना सिंह आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments