Ticker

6/recent/ticker-posts

किसान सम्मान दिवस के रूप में चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती पर मुख्यालय पर 42 प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में आज कृषि विज्ञान केंद्र नैनी में आयोजित किसान सम्मान दिवस संगोष्ठी में कृषि, पशुपालन मत्स्य तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों कृषि विज्ञान केंद्र नैनी के वैज्ञानिकों तथा कृषि विश्वविद्यालय नैनी के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि के विभिन्न आयामों पर किसानों को उपयोगी जानकारी दी गई तथा चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गये, मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि चौधरी चरणसिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे और उन्होंने किसानों के शोषण के विरुद्ध लड़ते रहे, उनसे आज के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह जी के व्यक्तित्व और उनके कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान कर के चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के दिन प्रत्येक वर्ष चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जाता है, इस दिवस पर उन किसानों को पुरस्कृत किया जाता है जिन्होंने किसान सम्मान की प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट उत्पादकता प्राप्त की, इस पुरस्कार के लिए क्राप कटिंग  के लिए गठित समिति के समक्ष आवेदन करने वाले किसानों के खेत पर क्राप कटिंग  कराकर परिणाम प्राप्त किए जाते हैं, उत्कृष्ट उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसान को प्रथम पुरस्कार के रूप में नक़द रुपये 7 हज़ार तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में नक़द रुपया पाँच हज़ार की धन राशि दी जाती है साथ ही उन्हें अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है ।कोई भी किसान इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने को संम्मिलित कर सकता है। जनपद प्रयागराज के कृषकों को आज ही के दिन प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है. श्रीराम सजीवन ग्राम बरौहा विकास खंड कोरांव को चना की फ़सल में उत्तर प्रदेश में प्रथम तथा श्री गणेश प्रसाद ग्राम बरौहा को ही चने में द्वितीय पुरस्कार के लिए चुना गया था जिसके लिए उन्हें क्रमशः रुपया 1 लाख तथा 75 हज़ार देकर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया, इसी प्रकार श्री लाल बहादुर ग्राम चक्करवान, विकासखंड माण्डा को धान की फ़सल में उत्तर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप उन्हें 50, हज़ार रुपया की नक़द धनराशि अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया। जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र नैनी पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई और उनके कर कमलों से जनपद के शीर्ष उत्पादकता प्राप्त करने वाले विभिन्न विशिष्ट कृषि कार्यों में लगे कृषकों को सम्मानित किया गया. इन कृषकों में श्री विजय कुमार शर्मा श्रिंगवेरपुर  को गेहूं में प्रथम तथा श्री श्री नाथ ग्राम तरैहा को गेहूं में द्वितीय में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसी प्रकार कृष्णा प्रसाद ग्राम बरौहा को चने की फ़सल में प्रथम तथा श्रीमती बृहदेई देवी को चना में द्वितीय स्थान पाने के फलस्वरूप सम्मानित किया गया। श्री माधव प्रसाद ग्राम खेली कला को सरसों की फ़सल में प्रथम तथा अष्टभुजा सिंह को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, श्री बालेश्वर प्रसाद विकासखंड माण्डा  को धान में प्रथमतथा कृष्ण गोपाल विकासखंड माण्डा को धान में द्वितीय पुरस्कार दिया गया इसी प्रकार दुग्ध उत्पादन में विशिष्ट कार्य के लिए श्रीमती सूरज कली, श्रीमती सुनीता देवी को सब्ज़ी में टमाटर उत्पादन के लिए विशिष्ट पुरस्कार दिए गए। पशुपालन विभाग की ओर से डेयरी आदि में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 8 किसानों को सम्मानित किया गया। उद्यान विभाग की ओर से भी 8 कृषकों कोतथा मत्स्य विभाग की ओर से भी आठ कृषकों को सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र नैनी द्वारा भी विभिन्न विशिष्ट कार्य करने वाले किसानों में से आठ किसानों जिसमें कामिनी सिंह को स्वयं सहायता समूह संगठन के लिए, सुनीता देवी को स्वयं सहायता समूहों में संगठन की भूमिका के लिए, बीबी फ़ातिमा को मूज क्राफ्ट के लिए, श्रेया सिंह को मशरूम उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए ओमकार नाथ को असिंचित क्षेत्र में तिलहन का बेहतर उत्पादन करने के लिए, त्रिभुवननाथ पटेल को जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए, बिजय कुमार सिंह को फ़सल अवशेष प्रबंधन के लिए तथा राहुल सिंह को शूकर पालन द्वारा अतिरिक्त लाभ अर्जित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कृषि विभाग द्वारा विभाग में उत्कृष्ट कर कार्य करने वाले दो कर्मचारियों को भी इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया, इसमें श्री अरुण कुमार शुक्ला ने ATM को प्रधानमंत्री फ़सल बीमा में सर्वाधिक संख्या में ग़ैर ऋणी कृषकों को बीमा से आच्छादित करने के लिए तथा श्री प्रदीप बाबू प्रभारी बीज भंडार प्रभारी को बीज प्रतिस्थापन में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments