ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में गुरुवार के दिन चायल विधानसभा के बसपा प्रत्याशी श्री अतुल द्विवेदी ने चायल में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 25 दिसंबर को महाराजा बिजली पासी जी की जयंती है, इस अवसर पर बसपा मुखिया बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार मखऊपुर गांव में समय 11 बजे महाराजा बिजली पासी जी की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, स्थानीय पत्रकारों से बातचीत करते हुए द्विवेदी ने बताया कि इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता का रुझान भाजपा के विपरीत दिशा में जाता हुआ दिखाई दे रहा है, पूर्व में मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के स्थानीय विधायक ने जनता को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल करने का काम किया था, इस बार चायल विधानसभा के किसान तबके के लोग उन्हें करारा जवाब देने को तैयार खड़े हैं, भाजपा के नेता, मंत्री, विधायक सभी अपने जुमलेबाजी से किसानों को ठगने का हमेशा काम करके है, बसपा के लोग बाबा साहब की नीतियों पर कार्य करने वाले लोग हैं जो सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की शैली पर कार्य करते हैं, उन्होंने 25 दिसंबर के दिन विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से अपील किया है कि वह भारी संख्या में मखऊपुर गांव में पहुंच कर महाराजा बिजली पासी की जयंती को सफल बनाएं, फिलहाल विधानसभा चायल के चुनाव में अतुल द्विवेदी के आ जाने से चुनाव का माहौल भाजपा के विपरीत दिशा की ओर जाता हुआ नज़र आ रहा है, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता अपना परचम लहरा रहे हैं, वहां उन्हें अतुल द्विवेदी करारी टक्कर देने में सक्षम है, विधानसभा चायल क्षेत्र के चुनाव में पिछड़ा, दलित वर्ग के साथ ब्राह्मण समाज की अच्छी खासी दखल मानी जाती है और समाज में अतुल कुमार द्विवेदी की छवि सबसे ऊपर बताई जा रही है जो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की चुनावी जीत के लिए अच्छी खबर नहीं है ।
0 Comments