Ticker

6/recent/ticker-posts

अपराधियों की गोली से मृत कारोबारी के शव का कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अन्तिम संस्कार...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

 प्रयागराज : जनपद में कीडगंज थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात हुई फायरिंग में गोली से घायल कारोबारी की शुक्रवार सुबह मौत हो गई, जबकि वारदात के दौरान गोली घायल दूसरे कारोबारी की हालत नाजुक बताई जा रही है, शुक्रवार शाम मुआवजे एवं आरोपितों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग को लेकर शव रखकर चक्का जाम किया, हालांकि जिलाधिकारी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह शांत कराने के बाद अन्तिम संस्कार कराया, कीडगंज के रामजानकी मंदिर के पास गुरूवार की रात चाट कारोबारी परिवार पर हुई फायरिंग के दौरान गोली से घायल विशाल गुप्ता 30 वर्ष पुत्र विनोद गुप्ता की उपचार के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में शुक्रवार सुबह मौत हो गई, जबकि गोली से घायल भाजपा विधायक संजय गुप्ता के रिश्तेदार संदीप गुप्ता 45 वर्ष पुत्र विनोद गुप्ता, रामजी गुप्ता 40 वर्ष पुत्र मुन्ना लाल एवं छात्र नारायन तिवारी 18 वर्ष का उपचार जारी है, घायलों में एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, गुरूवार रात हुई वारदात मामले में एडीजी प्रेम प्रकाश ने चैकी प्रभारी मानवेन्द्र मिश्र समेत तीन पुलिस कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया, वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार आबकारी वाराणसी से सस्पेंड सिपाही विमलेश पाण्डेय एवं उसके साथियों की तलाश में लगातार दबिस दी जा रही है, शुक्रवार शाम मृत कारोबारी विशाल गुप्ता के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग घर पर ले गए और मुआवजे, गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क पर शव  रखकर चक्का जाम कर दिया, इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी मौजूद रहे, चक्का जाम की सूचना पर जिलाधिकारी संजय भी पहुंचे, किसी तरह परिवार के सदस्यों को मनकार शव का अन्तिम संस्कार के लिए मनाने में कामयाब हो गए, कड़ी सुरक्षा के दौरान मृत कारोबारी के शव का अन्तिम संस्कार किया गया, इस दौरान भाजपा के विधायक संजय गुप्ता एवं भाजपा के कई नेता और सपा के नेता भी पीडि़त परिवार को संतावना देेने पहुंचे ।

Post a Comment

0 Comments