Ticker

6/recent/ticker-posts

कृषि विज्ञान केंद्र में प्रषिक्षण में किसानों को फसल से अपनी आय दोगुनी करने की दी गई जानकारियां, बताए गए उपाय...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर अजय कुमार और मैजेज हैदराबाद की टीम द्वारा केन्द्र में प्रषिक्षण के दौरान किसानों को अपनी आय दोगुनी करने का सरल उपाय बताया गया, डॉक्टर अजय कुमार ने किसानों को बताया कि लघु और सीमांत किसान सीजनी फसलों के अलावा भी  मत्स्य पालन, बकरी पालन, भैंस पालन, मधुमक्खी पालन जैसे उपायों को करके अपनी खेती किसानी की आय को दोगुनी कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि अधिक्तर किसान आपने मौजूदा भूमि के अनुसार सीजन में दो बार ही खेती किसानी करते हैं, अब उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी खेती के 60 फीसदी हिस्से पर ही खेती किसानी को जगह देनी है ।

बाकी 40 फीसदी पर वह अन्य घटकों को अपनाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं, और रोजाना आ रही अपनी आर्थिक तंगी की परेशानी को दूर कर सकते हैं, सरकार किसानों को लेकर चिंतित है इसलिए वह उन्हें आगे बढ़ाना चाहती है, खेती किसानी में आने वाली समस्याओं को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर सकते हैं आवश्यकता पड़ने पर हैं हमारी टीम किसानों की पूरी सहायता करेगी ।

Post a Comment

0 Comments