ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में गुरुवार को विधायक लाल बहादुर और शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में लगायी गयी, किसान मेला प्रदर्शनी का शुभारम्भ तथा स्टॉलों का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात विधायकगणों द्वारा सम्राट उदयन सभागार में आयोजित रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पान्जलि अर्पित की गयी ।
इस अवसर पर कृषकों को कृषि से सम्बन्धित तकनीकां से अवगत कराते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने मृदा उर्वरता प्रबन्धन विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि हमारी खेती योग्य भूमियों में पोषक तत्वों की निरन्तर कमी होती चली जा रही है, जिसके कारण हमारे जनपद की उत्पादन, उत्पादकता प्रभावित हो रही है, जिसके लिए हमें संतुलित उर्वरक प्रयोग के साथ-साथ हरी खाद के प्रयोग से मृदा के जीवान्स कार्वन की प्रतिशतता को बढ़ाने की आवश्यकता है, तकनीकी सत्र क्रम में केन्द्र के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉक्टर नवीन कुमार शर्मा ने कृषकों के कीटनाशकों के संतुलित प्रयोग की सलाह देते हुए कहा कि आज समय की मांग है कि हमे नीम एवं देशी गाय के गौमूत्र पर आधारित जैविक कीट नाशकों का प्रयोग करके अपनी फसल को कीटों से बचाव एवं मिट्टी के स्वास्थ्य को भी प्रदूषित होने से बचाना है ।
मुख्य अतिथि विधायक श्री लाल बहादुर एवं शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल द्वारा कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कृषकों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं प्रथम को 7 हजार रूपये, द्वितीय को 5 हजार रूपये की धनराशि उनके खाते में स्थानान्तरित की गयी, इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉक्टर उदयभान गौतम, जिला कृषि अधिकारी श्री मनोज गौतम, जिला उद्यान अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एआरको आपरेटिव आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments