ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में शहर पश्चिमी विधानसभा का चुनाव अक्सर सुर्खियों में रहता है 2022 में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में शहर पश्चिमी 261 विधान सभा का चुनाव चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जहां एक तरफ सपा, बसपा और भाजपा के प्रबल दावेदार अपनी-अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुष्मिता राघव ने भी अपनी जीत का दावा कर दिया है, चुनावी जनसंपर्क के दौरान सुष्मिता राघव ने कहा कि शहर पश्चिमी के मौजूदा विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट बटोरने का काम किया है, उन्होंने शहर पश्चिमी से गुंडों का सफाया करने का काम करते-करते पुलिस को गुंडा बना दिया है, धरातल पर हकीकत यह है कि गुंडों का सफाया तो नहीं हो सका लेकिन बढ़ोतरी जरूर हो गई है, शहर पश्चिमी क्षेत्र में गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान, बेरोजगार महिलाएं, छात्र, छात्राएं पूरी तरह से परेशान हैं वह भाजपा का सफाया कर के आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना चाहते हैं, आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में सभी के लिए बेहतर कार्य करना चाहती है, इस दौरान उनके साथ समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे ।
0 Comments