Ticker

6/recent/ticker-posts

मीरापुर गांव के बाहर मंडप पर स्थित महादेव जी के मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, भक्तों ने किया भंडारे का आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में शनिवार को विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत मीरापुर गांव के मंडप पर स्थित प्राचीन महादेव जी के मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों के सहयोग से पूर्ण कराया गया, मंदिर का कार्य पुर्व होने पर विधि-विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना कराई गई, साथ ही भगवान भोलेनाथ के भंडारे का भी आयोजन कराया गया, भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आसपास के नजदीकी गांव से भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, ग्रामीण भक्तो ने भगवान महादेव के भंडारे में जयकारा लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया, बताया जा रहा है कि मीरापुर गांव के मंडप पर स्थित यह प्राचीन मंदिर कि कोई ठीक ठाक जानकारी किसी भी व्यक्ति के पास नहीं है, बताया जा रहा है कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है और हमेशा से लोग इसमें महादेव जी के दर्शन और पूजन करते चले आए हैं ।

मंदिर की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी थी जिसे ग्रामीणों के सहयोग से दोबारा फिर से जीर्णोद्धार कराया गया है, मंदिर की सुंदरता को देखकर भक्तों ने मंदिर परिसर पर ही भंडारे का आयोजन कराया, जिसमें आसपास के ग्रामीणों ने भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया, भगवान के मंदिर परिसर पर भंडारा कार्यक्रम के आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता महादेव सिंह पटेल की अध्यक्षता में कराया गया, सहयोग में शिव सागर सिंह पटेल, पवन केसरवानी, सुरेन्द्र सिंह पटेल, पंकज सिंह पटेल, गोलू केशरवानी, सोनू सिंह पटेल, विजय सिंह पटेल, सत्य नारायण सिंह पटेल, अंगद सिंह पटेल, घनश्याम सिंह पटेल, शुभम केशरवानी, आदि ग्रामीणों शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments