Ticker

6/recent/ticker-posts

सीओ चायल और चौकी प्रभारी महगांव ने जीटी रोड के चौराहों पर किया पैदल गस्त, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश अनुसार क्षेत्राधिकारी चायल श्री श्यामकांत ने चौकी प्रभारी महगांव अमित कुमार सिंह के साथ संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले महगांव समेत जीटी रोड के कई चौराहों पर पैदल गस्त किया, इस दौरान उन्होंने संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया साथ ही रोड पर अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी, उन्होंने रोड पर बढ़ा कर दुकान लगाये दुकानदारों से कहा कि वह रोड से अतिक्रमण को हटा ले नहीं तो पुलिस कार्यवाही को अमल में लाएगी, सीओ ने चेताया कि वह फ्रॉड और अराजकतत्वों से भी सावधान रहे, इस दौरान सड़क सुरक्षा के बारे में भी सीओ ने लोगों को जागरूक किया, पैदल गश्त के दौरान सीओ चायल के साथ चौकी इंचार्ज महंगाव और चरवा थाना के पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments