ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के विस्नापुरी कॉलोनी से वर्षा सिंह नामक महिला से सोने की चेन लूट कर दिलीप सोनी नामक सुनार को बेची गयी थी, बता दें कि दिनांक 20 जुलाई 2022 को थाना क्षेत्र पूरामफ्ती में पोंगहट पुल से मन्दर मोड की तरफ आते समय एक महिला से मोटर साइकिल सवार अपराधियों द्वारा उसका मोबाइल फोन लूटा गया था, महिला के भाई द्वारा अपरधियों का पीछा किया गया एवं अपने साथियों को सूचना दी गयी, जिस पर लोगों द्वारा मन्दर तिराहे पर बैरियर लगाकर लुटेरों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर अभियुक्तों द्वारा बम फेंककर जनता के एक व्यक्ति को घायल कर मौके से फरार हो गये, उक्त घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग 23 मई 2022 की घटना के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में मृ0अ0सं0-211/22 घारा-394/41 1 भादवि पंजीकत किया गया, ऐसी ही घटना 20 जुलाई 2022 की घटना के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती में मृ0अ0सं0-147/22 घारा 392/41। भादवि पंजीकृत किया गया ।
ऐसे संगीन मामलों को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुप्ती उपेन्द्र प्रताप सिह के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 4 अभियुक्त अजय दिवाकर पुत्र नरेश दिवाकर, निवासी पोंगहट पुल थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, अमनदीप पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी आदर्श कालोनी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, आदित्य कुमार पुत्र गोविन्द कुमार उर्फ छोटी लाल निवासी पोंगहट पुल थाना घूमनगंज जनपद प्रयागराज, अजय कुमार पासी पुत्र सुबेदार निवासी ग्राम मरदानपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को ज्योति क्राइस्ट स्कूल मन्दर रोड थाना पूरामुफ्ती के पास से लूट करने की योजना एवं लूटे गये माल को बेचने हेतु योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया गया, इन गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों के कब्जे से दिनांक 20 जुलाई 2022 को थाना पूरामुफ्ती क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-211/22 धारा-394 411 भादवि से सम्बन्धित वीओ मोबाइल फोन, मु0अ0सं0 147/22 धारा-392/41, भादवि से सम्बन्धित लूटी गयी चेन को बेचकर प्राप्त किये गये 3700 रुपए, थाना घूमनगंज पर पंजीकत मु0अ0स0-470/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी, इसके अतिरिक्त चारों अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से लूटे गये 12 अदद मोबाइल फोन एवं थाना धूमनगंज क्षेत्र से चोरी एक लैपटॉप एचपी मॉडल बरामद किया गया, साथ ही अभियुक्त अजय दिवाकर की जामा तलाशी से 4 अदद देशी बम एवं अभियक्त अमनदीप की जामा तलाशी से 3 अदद देशी बम बरामद किये गये, जिसके बाद स्थानीय थाना में संबंधित अपराध पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया, इन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपेंद्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र, थाना पूरामुपती, जनपद प्रवागराज, उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा, चौकी प्रभारी सल्लाहपुर, उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी बम्हरौली, आरक्षी अतुल राय, अनुज कुमार, विनीत कुमार शुक्ला, जितेन्द्र कुमार सिंह, गौरव कुमार यादव थाना पूरामुफ्ती आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।
0 Comments