रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में बनी गौशालाओं की व्यवस्था बंद से बदतर हो गईं है, जहां देखो वहीं गौशाला में रोज गोवंशों की मौत हो रही है, लेकिन जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर बैठे हैं, गौशालाओं में अव्यवस्थाओं के चलते गोवंश भूख, प्यास और इलाज के अभाव में मौत के मुंह में कमाते जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला म्योहर गांव के गौशाला से सामने आया है जहा 3 गोवंश की मौत हो गई, बरियावां, गिरधरपुर गढ़ी, सरसवां आदि क्षेत्रों में भी है गौशालाओं की स्थिति दयनीय है, आखिर कब जिला प्रशासन की कुंभकरणी नींद खुलेगी और इन बेजुबानों भ्रष्ट जिम्मेदारों से निजात मिलेगी, कहीं ना कहीं जिम्मेदार ही सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे ।
0 Comments