रिपोर्ट-उमेश कुमार
कौशाम्बी : जनपद में करारी थाना क्षेत्र के कस्बे के अंदर एक भाजपा नेता के घर में उनकी रिवाल्वर से बच्चे खेल रहे थे खेल खेल में गोली चल गई, अचानक चली गोली एक बच्चे को लग गई जिससे 11 वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों का मजमा लग गया सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार करारी कस्बे के एक बड़े भाजपा नेता के घर पर नेता के बच्चे और पड़ोसी के बच्चे शनिवार की शाम लगभग 6:00 बजे चोर पुलिस खेल रहे थे इसी बीच भाजपा नेता के बच्चे पिता की रिवाल्वर निकाल लाए और रिवाल्वर से खेलने लगे, खेल खेल में अचानक रिवाल्वर से गोली चल गई जिससे पड़ोसी मुन्ना लाल के 11 वर्षीय बेटे आनंद को गोली लग गई, जिससे मौके पर तड़प कर बालक की मौत हो गई, आनन-फानन में बच्चे को लेकर लोग डॉक्टर के पास पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, भाजपा नेता के घर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों का मौके पर मजमा लग गया, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, इस संबंध में भाजपा नेता से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी है, वहीं मृतक बालक के परिजन नेता पर लापरवाही के चलते हुई घटना पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं ।
0 Comments