Ticker

6/recent/ticker-posts

चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर दुर्लभ अभिलेख प्रदर्शनी का किया गया आयोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जन्म दिवस दिनांक 23 जुलाई, 2022 के अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) प्रयागराज, इलाहाबाद संग्रहालय एवं जिला प्रशासन, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में दुर्लभ अभिलेख एवं डाक प्रदर्शनी का आयोजन इलाहाबाद संग्रहालय, प्रयागराज में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्रीमान् संजय गोयल, मण्डलायुक्त प्रयागराज, श्रीमान् संजय खत्री, जिलाधिकारी प्रयागराज, श्री राकेश कुमार सिंह, आई0जी0रेंज प्रयागराज, श्री शैलेष पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक, प्रयागराज, श्री अतुल द्विवेदी, निदेशक लोककला जनजाति केन्द्र, डाॅ0 अखिलेख सिंह निदेशक संग्रहालय इलाहाबाद, श्री मो0 मोहसिन नूरी, क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी, श्री गुलाम सरवर, पाण्डुलिपि अधिकारी, प्रयागराज द्वारा संयुक्त रूप में किया गया।
प्रदर्शनी में महत्वपूर्ण अभिलेखों द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्म स्थान, उनके द्वारा हस्तलिखित पत्र, काकोरी का इतिहास, शहीद ठाकुर रोशन सिंह, शहीद अशफाक उल्ला, राम प्रसाद बिस्मिल, राजेेन्द्र नाथ लाहिड़ी से सम्बन्धित दुुर्लभ अभिलेखों को प्रदर्शित किया गया। मण्डलायुक्त महोदय ने शहीदों के सम्मान में लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा की और इस दिशा में और भी उत्तम कार्य करने के लिए निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर श्री राकेश कुमार वर्मा, श्री हरिश्चन्द्र दुबे, डाॅ0 शाकिरा तलत, श्री विकास यादव, श्री रोशन लाल आदि के साथ संग्रहालय के सभी सहयोगियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments