Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के तेवर हुए सख्त, काले कारनामों से जोड़ी गई अपराधियों की करोड़ों की सम्पत्ति को करवाया कुर्क...

रिपोर्ट-जैग़म हलीम 

कौशाम्‍बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना का अपराधियों के प्रति सख्त लहजा बता रहा है कि अपराधी कितनी भी बडी पहुंच का न हो कानून के दायरे मे लाकर उसकी हस्ती मिटा दी जाएगी, अवेैध कारोबार कर जोडी गई सम्पति पर अधिकार सरकार होगा ना कि माफियाओं और गुंडो का होगा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद के अपराधियों व माफियाओं के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त अभियुक्तगणों द्वारा अपराध कारित कर अवैध ढंग से अर्जित की गई सम्पत्ति का चिन्हांकन करते हुए निम्न अभियुक्तो को धारा 14 (1) गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत चार माफियाओं की करोड़ो की सम्पत्ति कुर्क कराई गई, इस कार्यवाही से जिले के माफियाओं के चेहरे मे भय की लकीर साफ देखी जा सकती है, अपराधी अपने किए पर पश्चाताप कर रहा होगा क्योकि उसके अपराध के दिन पूरे गये, जनपद के शिव बोध मिश्रा उर्फ शीबू पुत्र श्याम निवासी बसुहार थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्‍बी वर्तमान मे एल आई जी 22 एडीए कालोनी देवघाट झलवा प्रयागराज में रह रहा है, इसकी कुल सम्पत्ति छः करोड सतहत्तर लाख साठ हजार की कुर्क की गयी, इसी प्रकार रवी प्रजापती पुत्र घनश्याय निवासी कटहुला गौसपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्‍बी इनका मकान कुर्क किया गया जिसकी कीमत बीस लाख रुपये है, जिले के सूरज पाल सोनी पुत्र महावीर निवासी तिल्हापुर मोड़ पेरई थाना पिपरी जनपद कौशाम्‍बी का मकान कुर्क किया गया है जिसकी कीमत बीस लाख है, इसी अभियान मे जिले के संजय कुमार पुत्र मेवा लाल निवासी इचौली थाना कोखराज का मकान, मोटर साइकिल कुर्क की गई जिसकी कीमत बीस लाख सत्तर हजार है, चारो अभियुक्त 2/3 गैंगस्टर के आरोपी है, गांजा का दुर्ब्यापार मे संलिप्त थे, इसीकी कमाई से अवैध सम्पत्ति अर्जित की थी, चारो अभियुक्तों की कुल सात करोड अडतीस लाख तीस हजार की सम्पत्ति कुर्क की गई, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निशाने पर ऐसे अभी और अपराधी है जिनकी गोपनीय जांच कराकर बड़ कार्यवाही करने तैयारी है ।

Post a Comment

0 Comments