रिपोर्ट-संदीप कुमार
कौशाम्बी : जनपद में ट्रेलर चालक की हत्या के बाद मिले शव से सम्बंधित मामले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। वहीं इस हत्या के मामले से सम्बंधित एक बदमाश स्थानीय थाना पुलिस की मुठभेड़ में ढेर हो गया। वारदात के बारे में बताते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 17 मई 2025 को रात्रि 10 बजे थाना क्षेत्र कोखराज जनपद कौशाम्बी में NH-2 पर ककोड़ा गाँव के पास कोखराज पुलिस व बदमाश में मुठभेड़ हुई है। जिसमें शातिर अपराधी संतोष उर्फ राजू निवासी पोरई कलां थाना खेतासराय जनपद जौनपुर मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ और जिसे अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई है।
यह एक शातिर किस्म का अपराधी है जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ दिनांक 15.05.2025 को थाना कोखराज क्षेत्र में कॉपर लदे एक ट्रेलर को लूट लिया था तथा उसके ड्राइवर साँवरमल मीणा निवासी नसीराबाद, अजमेर, राजस्थान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उक्त ट्रेलर गुजरात के बलसाड़ स्थित KMG वायर एंड कैबल्स प्राइवेट लिमिटेड से 32 टन रेलवे का कांटेक्ट वायर क़ीमत लगभग 4 करोड़ लोड करके प्रयागराज आ रहा था।इसके पास से माल सहित लूटा हुआ ट्रेलर बरामद कर लिया गया है। इसके अन्य दो साथियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हैं।
0 Comments