ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बॉर्डर के समीप रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा जीटी रोड के किनारे स्थित बाहुबली अतीक अहमद की अवैध भूमि गाटा संख्या 1116 रकबा 1.4602 हैक्टेयर पर शुक्रवार को कुर्की की कार्यवाही की गई, कुर्क की गई भूमि की कीमत 24 करोड़ बताई जा रही है, इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज की भारी पुलिस फोर्स लगाई गई थी, बता दें कि कुख्यात माफिया अतीक अहमद की रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव के समीप जीटी रोड किनारे स्थित अचल संपत्ति पर नियमानुसार गैंगस्टर की धारा 14 (1) के अंतर्गत कुर्क किए जाने की कार्यवाही की गई, जिसकी वर्तमान समय में करीब 24 करोड़ रुपए की अनुमानित कीमत बताई जा रही हैं, कुख्यात माफिया अतीक अहमद के अपराध जगत से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करके गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत दिनांक 12 अगस्त 2022 के माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट इलाहाबाद द्वारा वाद के आधार पर सरकार बनाम अतीक अहमद के खिलाफ कार्यवाही की गई है साथ ही पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद की अपराध जगत से अर्जित की गई अन्य संपत्तियों की खोजबीन की जा रही है, चिन्हित होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार माफिया अतीक अहमद पर 96 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, सबसे पहला मुकदमा धूमनगंज थाना क्षेत्र में 1990 में अतीक के खिलाफ दर्ज हुआ था, तब से लेकर 2020 तक 96 अपराधिक मामले अतीक पर दर्ज हुए हैं जिनमें अधिकांश मुकदमे धूमनगंज थाना में दर्ज है, विकास प्राधिकरण और न्यायालय के आदेश पर पहले भी अतीक अहमद और उसके करीबियों की अपराध जगत से अर्जित की गई कई अवैध संपत्तियों को ध्वस्त एवं कुर्क किया जा चुका है ।
0 Comments