Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएनसी कैंप में रह रहे मजदूर युवक की करंट लगने से हुई मौत, साथियों ने कैंप संचालक और ठेकेदार पर लगाए लापरवाही के आरोप...

रिपोर्ट-राजकुमार

कौशाम्बी : जनपद में सैनी थाना क्षेत्र के अटसराय के पास पीएनसी कैप में एक युवक को करंट लगने से उसकी उसकी इलाज को ले जाते समय मौत हो गई, युवक कहीं दूसरे जिला का रहने वाला बताया जा रहा है युवक 6 लाइन एनएच 2 रोड पर डम्पर गाड़ी चलाने और ऑपरेटर का काम करता था, अटसराय के पास पीएनसी कैप में रहता था, मृतक युवक ने कई बार करंट उतरने की शिकायत कैंप के लाइन मैन एवं वहां के जिम्मेदारों से किया था लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी जिसके चलते यह बड़ा हादसा उसके साथ हो गया, युवक के साथ काम कर रहे हैं अन्य मजदूरों ने भी काम संचालक और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार और कैंप संचालक मनमानी तरीके से कार्य करते हैं विद्युत करंट उतरने की खबर उनको पहले ही दी गई थी लेकिन उन लोगों ने ध्यान नहीं दिया जिसके चलते ऑपरेटर यानी डंपर चालक की मौत हो गई, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है, बता दें कि सैनी थाना क्षेत्र में हाईवे निर्माण इकाई द्वारा अटसराय में पीएनसी कैंप एनएच स्थापित किया गया है, जहां पर एक ऑपरेटर की करंट से झुलस कर मौत हो गई, घटना की सूचना हाईवे निर्माण की अधिकारियों को दी गई है, इन दिनों हाईवे मार्ग का निर्माण चल रहा है निर्माण कार्य में पीएनसी, एनएच कंपनी द्वारा अटसराय के पास बालू गिट्टी कैंप लगाकर मिक्सर करने वाली मशीनें स्थापित की गई है, कैंप में मजदूरों के रहने के लिए घरों का निर्माण कर टीन सेट लगाया गया है, मुख्य कार्यकारी ऑपरेटर का आरोप है कि बिजली मिस्त्रीयों को 3 दिन पहले टीन सेट में करंट उतरने की जानकारी दी गई थी, लेकिन बिजली मकैनिक की लापरवाही से सोमवार की सुबह पानी टैंक पर पानी पीने गए आपरेटर रूपचंद की करंट से झुलस कर हालत गंभीर हो गई, गंभीर हालत में उसे इलाज कराने के लिए गाड़ी में लेकर मजदूर अस्पताल जा रहे थे, तभी आपरेटर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, घटना की सूचना निर्माण इकाई के अधिकारियों को दी गई, लेकिन घटनास्थल पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा इससे मजदूरों में काफी रोष व्याप्त है, घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी अझुवा के द्वारा पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments