रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव सरकारी ट्यूबेल के पास पेड़ पर लटकता पाया गया है, परिजनों के मुताबिक कल शाम घर से युवक निकला था, जिसका शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया, मृत युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, मृतक युवक चक सैनी गांव का रहने वाला था जिसका नाम शैलेन्द्र पटेल उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है, वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया ।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि शैलेंद्र की हत्या करके पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया गया है, वहीं पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जांच पड़ताल चल रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
0 Comments