Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिले सरकारी तिरंगे को तिजोरी में रखकर महमूदपुर गांव के प्रधान नदारद, लोगों में आक्रोश...

रिपोर्ट- जैगम हलीम


कौशांबी : जनपद में आजादी अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए भारत के प्रधान मंत्री मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी जी हर घर में तिरंगा लहराने के लिए प्रत्येक प्रधान को तिरंगा वितरित करवाया लेकिन चायल ब्लॉक अंतगर्त महमूदपुर कौशांबी के प्रधान कुबेर चंद्र केसरवानी तिरंगे को अपने ग्रामसभा में वितरित नही किया बल्कि उसको तिजोरी में रखकर महाकाल की सैर कर रहे है जबकि देखा जा रहा है अन्य ग्राम सभा के प्रधान की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है, योगी जी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए महमूदपुर के प्रधान अपने ग्रामसभा के पंचायत भवन व प्राइमरी स्कूल में भी तिरंगा नही लगवाया, जनपद के महमूदपुर ग्राम सभा का  प्रधान एक ऐसा प्रधान है की जनता की किसी भी शिकायत सुनता जरूर है लेकिन उसका कभी निस्तारण नहीं करता, महमूदपुर के प्रधान से जनता त्रस्त हो चुकी है बरसात के दिनों में महमूदपुर की कीचड़ भरी सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है लेकिन प्रधान को इसकी कोई चिंता नहीं, सफाई के नाम पर महमूदपुर जीरो साबित हो रहा है चारो तरफ की नालिया चोक हो चुकी है लोगो के घरों में भर जा रहा है, प्रधान बजट न होने का नाटक बता कर लोगो को भगा देता है, तालाब की सफाई नही हो रही और तालाब का गंदा पानी सड़क पर पसरा है जनता को गंदगी से बड़ी बीमारी कर भय हमेशा सताता रहता है, महमूदपुर की जनता की परेशानी को नजर अंदाज करते हुए प्रधान महाकाल की सैर कर रहे है और जनता अपने प्रतिनिधि की गैरजिम्मेदाराना अंदाज से परेशान है, महमूदपुर की जनता कौशांबी जिलाधिकारी का ध्यान महमूदपुर की परेशानियों की ओर आकृष्ट कराया है ।

Post a Comment

0 Comments