ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज जनपद में भागवत पुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मंदिर देव माफी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी द्वारा देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, इस भव्य तिरंगा यात्रा में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने अपने हाथों में झंडा लेकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के साथ घर-घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के नारे लगाए ।
लगभग 2 घंटे तक ग्राम पंचायत में यह तिरंगा यात्रा में शामिल रहे ग्रामीण घूम घूम कर हिंदुस्तान जिंदाबाद, माता की जय के नारे लगाती रहे, तिरंगा यात्रा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी, ग्राम सचिव आशोक कुमार, अहमदपुर पावन ग्राम प्रधान चंद्रकुमार चौधरी, मोईनुद्दीनपुर ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम सचिव केपी सिंह समेत ब्लाक भगवतपुर के कई अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे रहे ।
0 Comments