Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़ी बहन को ससुराल भेजने गये युवक की ट्रक दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, अमाव गांव के समीप ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा...

रिपोर्ट-उमेश चंद्र

फतेहपुर : जनपद में ट्रक की टक्कर से एक युवक की दर्जनाक मौत हो गई, युवक अपनी बहन को उसकी ससुराल में पहुंचाने आया था, बता दें कि मृतक रविकांत पुत्र हरीशचन्द्र गांव मधवामाई सैनी थाना क्षेत्र कौशाम्बी का निवासी है जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था, रविकांत परिवार का एकलौता लड़का था जो रक्षाबंधन पर्व के बाद अपनी बहन से राखी बंधवाकर उसे उसके ससुराल गुखूरुवापुर गांव पहुंचाने मोटर साइकिल से गया हुआ था, बहन को उसके घर पर छोड़ने के बाद वापस आते समय जैसे ही अमाव ब्रिज़ पर पहुंचा सामने से आ रही ट्रक की टक्कर से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया, वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों में मातम छा गया है सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।

Post a Comment

0 Comments