रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद भगवतपुर के अंतर्गत गांव में पानी पीने लायक नहीं है। पानी का रंग एकदम लाल और गंदा हो गया है इससे लोगों की किडनी स्टोन पाचन तंत्र और लीवर संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है यह बातें भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष रामलोचन साहू ने भगवतपुर में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जल जीवन मिशन 15 अगस्त 2019 से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शनों के द्वारा हर गांव में शुद्ध पेयजल के लिए टँकी बनाकर हर घर पानी देने का संकल्प भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था।जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिला प्रक्षिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम, जल गुणवत्ता प्रशिक्षण कराकर हर गांव से 5 महिलाओं की समूह बनाकर स्वच्छ पेयजल जनजागरण की जिम्मेदारी मेरा पथ एजुकेशन लिमिटेड नोयडा को प्रयागराज में दिया है। विकासखंड भगवतपुर में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। विधायक मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने 45 गांव से आए महिलाओं के समूह को संबोधित करते हुए कहा नए भारत के निर्माण की दिशा में कार्य करते हुए पिछले 5 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में घर,शौचालय, बिजली,स्वास्थ्य सेवा,सामाजिक सुरक्षा, वित्तीय सहायता तथा सड़क निर्माण आदि की सुविधा जन जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक किया है और अब ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को घरेलू साफ पानी कार्यशील नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर हर घर जल देने का उत्तर प्रदेश सरकार काम कर रही है।कपिल कुमार टीएल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। जिसमें क्लोराइड, हार्डर्नेस, आयरन, नाइट्रेट के बारे में जानकारी दिया और बचाव के उपाय बताएं और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शीघ्र ही हर गांव में टंकी बनाकर हर घर जल देने की योजना बनाई है। इस मौके पर विजेंद्र कुमार राजपूत जिला कोऑर्डिनेटर, जगदीश दिवाकर, पवन पाल, सीमा पाल आदि महिलाओं समूह उपस्थित रहे।
0 Comments