रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में रविवार को किशोर गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल मीरापट्टी के प्रांगण में परिवर्तन समाज पार्टी के संस्थापक श्रीध्देय रामलाल साहू के चौथी पुण्य के शुभ अवसर पर भव्य श्रृदांजलि सभा का आयोजन किया गया, उक्त श्रृदांजलि सभा के मुख्य अतिथि श्री सतीश साहू, सभा के अध्यक्ष श्री अर्जुन प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर कृष्ण कुमार साहू ने उपस्थित होकर मंच की शोभा बढ़ाई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बताया कि हमारा समाज राजनीति के क्षेत्र में बहुत पीछे रहा है और हम अपने पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए अपने समाज व हर वर्ग के लोगों को जोड़कर आगे बढ़ाना चाहते है ।
इस दौरान श्री रामपाल गुप्ता विधानसभा प्रत्याशी मेजा, श्री कमलेश साहू विधानसभा प्रत्याशी शहर पश्चिमी, श्रीमती बिन्दु प्रजापति, डॉक्टर सुहैल अहमद, भुपेंद्र गुप्ता लखनऊ, महेंद्र कुमार गुप्ता, विद्यालय के प्रबंधक श्री वृजेन्द्र साहू, श्री नरेन्द्र पटेल, श्री मानिक चन्द्र साहू, श्री सेठ लाल जी मेजा, श्री रमाकांत जी, श्री प्यारे लाल मण्डा, श्री जय चन्द्र के अतिरिक्त परिवर्तन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकताओं ने श्रध्देय रामलाल साहू के चित्र पर पुष्प और माला से श्रृदांजलि अर्पित किया, उपरोक्त श्रृदांजलि सभा का आयोजन संचालन श्री जितेन्द्र गुप्ता प्रध्यापक ने किया, इस अवसर पर बड़ी संख्या पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के साथ कार्यकता मौजूद रहे ।
0 Comments