Ticker

6/recent/ticker-posts

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा, जिम्मेदारों को दिए कई निर्देश...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की, उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि जो भी परियोजनायें धन अभाव के कारण अवरूद्ध हैं, उन सब की शासन से धनराशि की मांग कर लिया जाय तथा उसकी आख्या उन्हें भी उपलब्ध करा दिया जाय, इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण कराकर गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र पूर्ण कराने क निर्देश दियें, उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का शिलान्यास हो चुका है तथा धन अभाव के कारण अवरूद्ध हैं, उन सभी सड़कों का विस्तृत विवरण उन्हें उपलब्ध करा दिया जाय, उन्होंने निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान कहा कि छुट्टा घूम रहें गोवंशों को पकड़कर गौशालाओं मे संरक्षित किया जाय जिससे किसानों की फसलों की क्षति की शिकायत नहीं आने पाये, इसके साथ ही उन्होंने चारागाह की भूमि पर हुए अवैध कब्जों को अभियान चलाकर मुक्त कराने के निर्देश दिये, जिससे गौशालाओं में गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के खिलाड़ियों में अपार सम्भावनायें हैं, उन्हें खेल में हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराये जाने का पूर्ण प्रयास किया जाय तथा आवश्यतानुसार प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जाय तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाय, उन्होंने जनपद में सैनिक स्कूल खोले जाने हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये। उन्होने आईटीआई में संचालित ट्रेंडिंग की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि कौशल विकास मिशन के तहत वर्तमान की जरूरत के अनुसार और प्रशिक्षण टेडों को संचालित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, उन्होेंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की समीक्षा के दौरान कहा कि कादीपुर ग्रामसभा को आदर्श ग्रामसभा के रूप में विकसित किया जाय तथा कादीपुर ग्रामसभा में हुए अवैध कब्जों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाय ।

उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है उनका अध्ययन कर कौशाम्बी जनपद में भी क्रियान्वित किया जाय, जिससे समूह की मलिलायें अधिक आय अर्जित कर सकें, उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित कराया जाय, जिससे ग्रामवासियों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े, उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वाकॉक्षी योजना हैं बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्राम पंचायतों को आच्छादित कर लिया गया हैं ।

उपमुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्यालय आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना जाय तथा उनकी समस्याओं का निस्तारित करने को हरसम्भव प्रयास किया जाय, उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में भ्रष्टाचार की कोई भी शिकायत न प्राप्त होने पाये, उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि ओवर बिलिंग की शिकायत न आने पाये तथा शासन द्वारा निर्धारित अवधि तक विद्युत सप्लाई सुनिश्चित किया जाय, इसके साथ ही उन्होंने समयान्तर्गत खराब ट्रान्सफार्मरो को बदलने के भी निर्देश दिये, उन्होने अधिशासी अभियंता सिंचाई को टेल तक पानी पहुंचाने के निर्देश दिये ताकि किसानों को फसल की सिंचाई के लिए समस्या का सामना न करना पड़े, उन्होंने जनपद में सूखे की स्थिति के दृष्टिगत शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये निःशुल्क बीज का वितरण सभी किसानों को करने के निर्देश दिये, उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करने के निर्देश दिये, उन्होेंने कहा कि मंझनपुर बस डिपों हेतु 40 नई बसें शीघ्र ही शासन द्वारा उपलब्ध कराने की कार्यवाही हो रही है उपमुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक, बीसी और विद्युत सखियों को प्रशस्ति पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी भी वितरित किया, इस अवसर पर सांसद विनोद सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्षा श्रीमती अनीता त्रिपाठी, जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी एवं अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments