ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में खुल्दाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीगंज में स्थानीय लोगों ने दो लोगों को चोरी के शक में लाठी डंडे से जमकर पीट दिया जिससे एक युवक गप्पू खान की मौके पर ही मौत हो गयी जबकी दूसरा मुन्ना गम्भीर रूप से घायल हो गया है, बतादें कि खुल्दाबाद पुलिस को मंगलवार भोर में किसी ने जानकारी दी कि बेनीगंज इलाके में सड़क किनारे दो युवक खून से लथपथ पड़े हैं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसआरएन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया ।
पुलिस ने प्रारम्भिक पूछताछ के बाद मारपीट और हत्या में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली है, एसपी सिटी के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है साथ ही घायल युवक की हालत में सुधार होने पर उससे पूछताछ के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा, मामले में संदिग्धों का पता लग गया है उनकी तलाश की जा रही है ।
0 Comments