रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के विभिन्न स्थानों में डेंगू के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत की जा रही साफ सफाई संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज मंडलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत ने तेलियरगंज स्थित पितांबर नगर, शंकर घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उस इलाके में नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे एंटी लारवा छिड़काव, फागिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा डेंगू पीड़ित परिवारों के घरों में जाकर पीड़ितों से बातचीत की। इसके अतिरिक्त आसपास की गलियों में नाले पर हुए अवैध कब्जे जिसकी वजह से नाले के पानी का बहाव बाधित हो रहा है उसके दृष्टिगत संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
0 Comments